सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
अग्रवाल धर्मशाला में नरवाना की सामाजिक संस्थाओं और धार्मिक संस्थाओं की बैठक एसडीएम जयदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नरवाना सेवा समिति का गठन हुआ। बैठक में दुर्गा जागरण मंडल पतराम नगर, वैष्णो देवी जागरण मंडल बीरबल नगर, महाराजा अग्रसेन जन सेवा संस्थान, श्री श्याम प्रेरणा मंडल, सेवा भारती, अग्रवाल वैश्य समाज, बालाजी मंदिर, अग्रवाल वैश्य वेलफेयर समिति, श्री श्यामा श्याम दीवाने, नारायण सेवा संस्थान, ज्योतिवन्दन फाउंडेशन, भारत विकास परिषद, श्री बांके बिहारी संकीर्तन मंडल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सिद्धि विनायक सेवा समिति आदि अनेक संस्थाओं ने भाग लिया और सभी संस्थाओं ने निर्णय लिया कि जो जरूरतमंद है जिनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है। उनको 1 महीने का राशन उनके घरों पर पहुंचाया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से जिम्मेवारी प्रवीण मित्तल, अनिल गर्ग, दीपक मित्तल, प्रवीण गोयल, धर्मपाल गर्ग, दीपक सिंगला और गौरव दीप की लगाई गई। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति नरवाना में बाहर से आये हुए है ं, वो भोजन के लिए संर्पक कर सकते है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जो भी कोई व्यक्ति भूखा लगे तो उसको भोजन दे या सूचना दे। इस अवसर पर अर्जुन गोयल, दीपक कुमार, सुंदर बाता, अनिल जिंदल, पंकज, पुनीत जैन, विनोद, दीपक मित्तल, धर्मपाल गर्ग, अनिल, भारतभूषण, रोहित अग्रवाल आदि अन्य सामाजिक नागरिक उपस्थित थे।
Scrap aluminium trade Aluminium refurbishment Metal waste logistics
Metal recycling and recovery facility Ferrous metal waste management Iron waste reclaimer
Ferrous scrap recycling equipment, Iron waste management services, Scrap metal compaction
Metal scrap yard recycling Ferrous material yard management Iron scraps reprocessing
Ferrous scrap management, Iron scrap compacting, Metal waste sorting