सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
लॉक डाउन के चलते सेवा परमो धर्म के ध्येय को अपनाते हुए सेवा भारती शाखा नरवाना के कार्यकर्ता जहां गरीब बस्तियों में फ्री राशन किट वितरित करने में जुटे हैं, वहीं शहर में मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की सांय की चाय तथा बिस्कुट से सेवा की जा रही है। संस्था अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता अमरगढ़वाला ने बताया कि इस संकट की घड़ी में हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम जरूरतमंदों के घर राशन पहुंचाएं, ताकि उनके घर भी चूल्हा जल सके। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं की एक टोली, जिनमें विनित कुमार, नरेंद्र शर्मा, डा. विनोद गुप्ता के साथ मिल कर दैनिक राशन, रसोई की जरूरत का सामान, मास्क, सेनेटाइजर, दवाई आदि की फ्री किट वितरित कर रही है। साथ ही दूसरी टोली समाज के रक्षक के रूप में कार्यरत पुलिस विभाग के कर्मचारियों को सायंकाल को चाय और बिस्कुट की सेवा में लगी है। इसके अतिरिक्त इन सारे कार्यों में मुख्य रुप से गौरव, राजेश बागड़ी, डा. सुरेन्द्र मलिक, राकेश जांगड़ा, संजीव, मनोहर, दर्शन, दीपंकर, अमित, अजित व मा. जोगिंदर का विशेष योगदान बना हुआ है।
Aluminum machining scrap Aluminium scrap primary processing Metal reclaiming facility
Scrap metal waste reduction initiatives Ferrous metal salvage Iron and steel scrapping and regeneration
Ferrous metal contracts, Iron waste recycling plant, Metal scrap reprocessing