Haryana
नरवाना के छोरे दिवेश ने कॉमनवेल्थ गेम में जीता सोना
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गांव उझाना निवासी हाल आबाद हरिनगर कालोनी वासी दिवेश उझाना ने राजस्थान के जयपुर में 4 नवम्बर से 11 नवम्बर तक आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में जूडो खेल में सोना जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ी दिवेश के पिता रामपाल उझाना ने बताया कि उनके बेटे ने यह स्वर्ण […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गांव उझाना निवासी हाल आबाद हरिनगर कालोनी वासी दिवेश उझाना ने राजस्थान के जयपुर में 4 नवम्बर से 11 नवम्बर तक आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में जूडो खेल में सोना जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ी दिवेश के पिता रामपाल उझाना ने बताया कि उनके बेटे ने यह स्वर्ण पदक 90 किलोग्राम भार वर्ग में जीता है। उन्होंने बताया कि दिवेश के स्वर्ण पदक जीतने पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया और सभी ने बेटे दिवेश को भविष्य में ओलंपिक खेलों में भी स्वर्ण पदक जीतने की शुभकामनाएं दी।
दिवेश का लक्ष्य ओलम्पिक में देश को गोल्ड दिलाना
जूडो खिलाड़ी दिवेश ने दूरभाष पर अपनी जीत का श्रेय अपने कोच दनौदा निवासी रणधीर नैन तथा माता- पिता को दिया। उन्होंने कहा कि जहां कोच रणधीर नैन ने उन्हें अपने खेल में अच्छी तरह से तराशा है, वहीं पिता रामपाल उझाना तथा माता सुरेंद्र कौर ने उसे आगे बढऩे की भरपूर प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि वह इस जीत से इतना खुश है कि उसे मछली की आंख की तरह ओलम्पिक खेल ही नजर आ रहे हैं। यदि देश व प्रदेश वासियों का उसे इसी तरह आशीर्वाद मिलता रहा, तो ओलम्पिक में सोना उनकी झोली में जरूर डालूंगा।