सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना वायरस महामारी का खात्मा करने के लिए प्रदेशवासियों से अपील की थी, जिसमें उन्होंने अपने सामथ्र्य अनुसार दान देने को कहा था। जिसके बाद सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ समाजसेवी लोगों ने भी हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दान देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में नरवाना में डेरा दादा डाडली खेड़ा ट्रस्ट की ओर से 1 लाख 11 सौ रूपये दान दिये हैं। ट्रस्ट के संस्थापक श्री महंत सिद्धेश्वर यति महाराज ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में हम सबको सामथ्र्य अनुसार दान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने के लिए संसाधन जुटाने के लिए करोड़ों की आवश्यकता है। इसलिए यह जरूरत सबके सहयोग से हो सकती है। उन्होंने डेरा दादा डाडली खेड़ा ट्रस्ट की लगभग 68 दुकानों का एक महीने का किराया माफ करने की घोषणा की। उन्होंने हिसार रोड़ पर स्थित बीमार व लाचार 103 गायों के लिए बनाई गऊशाला के लिए हर रोज 7 क्विंटल चारा एक महीने तक देने की बात कही। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से भी आगे भी मदद भी की जायेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों में सुरक्षित रहेंं और बाहर न निकलें।
Aluminium scrap traceable sourcing Aluminium recovery processes Scrap metal shipping
Metal reclaiming facility Ferrous material recycling news Iron scrap reclamation operations
Ferrous material scrap monitoring, Iron scrap buyback, Scrap metal commerce
buy generic lasuna over the counter – diarex pill where to buy himcolin without a prescription