सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
प्रदेश में महामारी घेषित की गई कोरोना वायरस के बचाव के लिए वार्ड नं 12 में निवर्तमान नगर परिषद चेयरपर्सन छवि बंसल व चेयरमैन प्रतिनिधि हंसराज समैण ने पूरे वार्ड में सैनेटाइजर का स्प्रे कर महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया। हंसराज समैण ने कहा कि कोरोना वायरस छुआछूत जैसी बीमारी है और एक संक्रमण पीडि़त व्यक्ति चार स्वस्थ लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर लोग लॉकडाउन के चलते अपने घरों मेें ही रहें और इस बीमारी को हराने के लिए सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर देश की जनता स्वस्थ होगी, तो देश उन्नति करेगा। उन्होंने लोगो को कोरोना वायरस से बचने के तरीके और सावधानी बताई गई। लोगों से घरो में रहने की अपील की गई। अफवाहों से दूर रहने को कहा गया। इस अवसर पर धर्मपाल, अजय बंसल, वीरेंद्र डूमरखा, राहुल जैन, हैप्पी, भूवेश, सोभित, भूषण, सागर, सौरभ, आशुतोष शर्मा, सतीश, धर्मपाल रिपन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Scrap aluminium testing Aluminium reclaimed materials Scrap metal marketing
Scrap metal grading Ferrous salvaging Scrap iron recycling
Ferrous metal recycling equipment, Iron scrap refabrication, Metal recyclable materials