सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
देशभर में फैले कोरोना के प्रकोप को देखते हुए नरवाना क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने वेद नैन फौजी के नेतृत्व में कहा कि यदि केंद्रीय सरकार या प्रदेश सरकार को पूर्व सैनिकों की कहीं भी और किसी भी प्रकार की सेवा की जरूरत है, तो वे इसके लिए निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए तत्पर है। वेद फौजी ने कहा कि सैनिकों के लिए देशभक्ति से बड़ा कोई कार्य नहीं है और जब देश के सारे लोग कोरोना आपदा से निपटने के लिए सहयोग कर रहे हैं, तो पूर्व सैनिक भी इस पुण्य के कार्य में योगदान करने में पीछे नहीं हैं। उन्होंने सरकार तथा प्रशासन को अवगत करवाया कि प्रशासन चाहे तो किसी भी समय उनकी सेवाएं ले सकता है। बस, एक बार उनकी कहीं भी ड्यूटी लगाने की देर होगी।
Aluminium scrap forward integration Aluminium scrap recycling value Metal recovery and recycling solutions