सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव निडानी में 21 मार्च को शादी में बाराती के रूप में हरिनगर वासी व्यक्ति के शामिल होने की प्रशासन को सूचना मिलते ही उसको तथा पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ पंप मालिक को भी घर में क्यूरेटाइन कर दिया है। प्रशासन को सूचना मिली, तो वे तुरंत डॉक्टरों व पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच की। लेकिन उसका स्वास्थ्य ठीक पाया गया, परंतु एतिहायत तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिये हैं। जिसके बाद रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कारवाई की जायेगी। हरिनगर वासी व्यक्ति के संदिग्ध कोरोना वायरस का मरीज होने की सूचना मिलते ही पूरे हरिनगर में नाके लगा दिये गये। जो भी व्यक्ति हरिनगर से गुजरता, उससे कारण पूछा जाता और फिर उसके सैनिटाइजर से हाथ धुलवाकर जाने दिया जा रहा है। यही नहीं हरिनगर को ट्रैक्टर के साथ सैनिटाइज किया जा रहा है। वार्ड नं 6 के पार्षद एवं हरिनगर वासी अजय जांगड़ा, पूर्व पार्षद रामपाल उझाना ने कहा कि हरिनगर वासियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए दोनों तरफ के रास्तों पर नाके लगा दिये गये हैं। बिना वजह घूम रहे लोगों को घर पर रहने के लिए हिदायत दी जा रही है। उन्होंनें कहा कि सब्जियां बेचने वालों के भी आधार कार्ड व परमिशन लेटर देखकर ही अंदर जाने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घर में प्रवेश करते समय हाथ को अच्छी तरह से धोयें और सैनिटाइज करें।
Aluminium scrap trading Aluminium scrap sampling Scrap metal reclamation and reprocessing facility
Scrap metal reforming Ferrous scrap reclamation center Iron waste reclaiming and recycling solutions
Ferrous metal recycling sustainability, Iron waste recycling plant, Scrap metal buyback