सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस के चलते कोरना वायरस की रोकथाम के लिए वार्ड नंबर 16 और अन्य इलाकों को सेनीटाइजर स्प्रे से पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया। नगर पार्षद व पूर्व प्रधान कैलाश सिंगला ने अपने निजी कोष से कोर्ट रोड, एसडी कन्या महाविद्यालय, बाबा कुंडी, छिम्पी मोहल्ला, बीरबल नगर, विश्वकर्मा कॉलोनी, रेलवे रोड, आर्य उप नगर, कृष्णा गली, नगर परिषद गली, सिंचाई विभाग कॉलोनी, मिनी बैंक वाली गली, आदर्श नगर व हुड्डा के आसपास का इलाका स्प्रे मशीन की मदद से पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया। कैलाश सिंगला ने लोगों से अपील कि वो संयम बनाकर रखें, आसपास अपने इलाके को साफ सुथरा रखें, बेवजह बाहर न निकलें, नाक पर मास्क लगाकर रखें, साबुन से बार-बार हाथ धोते रहें और उचित दूरी बनाकर रखें।
Aluminium scrap entrepreneurship Scrap aluminium exports Scrap metal reclaiming and recycling center
purchase lasuna for sale – cheap lasuna tablets order himcolin online cheap