सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक बलबीर चंद गुप्ता का वीरवार को 85 वर्ष की उम्र में फरीदाबाद में आकस्मिक निधन हो गया है। वे महान व्यक्तित्व के धनी थे। ऐसे शिक्षाविद की मृत्यु शिक्षा जगत के लिए एक भारी नुकसान है, जिसकी क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती। एसडी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या अनिता मलिक ने कहा कि नरवाना में शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा की मशाल जलाने का श्रेय बलबीर चंद गुप्ता को जाता है। उन्होंने बताया कि वो एक आदर्श अध्यापक, मार्गदर्शक एवं एक प्रेरणादायक व्यक्ति थे। जिनके मार्गदर्शन में सनातन धर्म शिक्षण संस्थाओं ने बहुत तरक्की की एवं भारतवर्ष में नाम कमाया। उनके आकस्मिक निधन पर श्रद्धाजंलि स्वरूप बच्चों को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। वहीं श्री रामा भारतीय कला केन्द्र के प्रधान भारत भूषण गर्ग व प्रवक्ता अचल मित्तल ने महान शिक्षाविद् को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि बलबीर चंद गुप्ता जी नरवाना मे शिक्षा का आधार स्तंभ थे। उन्होने भागीरथ की तरह शिक्षा की गंगा नरवाना मे सृजित किया। सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माडल टाऊन, पतराम नगर, कैनाल रोड व जींद रोड की संस्थाओ के निर्माण मे उन्होने नींव का काम किया। वे नरवाना मे शिक्षा के पर्याय थे। उनके शिक्षा के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हे राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। उनके शिष्य आज विभिन्न प्रशासनिक पदो और व्यवसायिक क्षेत्रों मे अपना नाम कमा रहे और नरवाना क्षेत्र के अनेक क्रियाकलापों में योगदान दे रहे है। वे नरवाना में शिक्षा के भीष्म पितामह थे। विभिन्न समाजिक,धार्मिक व शैक्षणिक संस्थाओं ने उनके निधन पर मोन रख कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भारत भूषण गर्ग, अचल मित्तल, ओमप्रकाश मित्तल, लक्षमण देव आर्य,भगवान दास, भारतभूषण गुप्ता, मि_न लाल, तरसेम बात्ता, रोशन मित्तल, विनोद गर्ग, सुरेन्द्र गर्ग, राजेन्द्र गोयल, दीवान बालकृष्ण, बृजेेंंद्र सुरजेवाला आदि ने शोक व्यक्त किया।
Sustainable metal processing Ferrous material market Iron scrap reclaiming strategies
Ferrous material public awareness, Iron scrap refurbishment, Metal waste disposal facility
Aluminium scrap material handling Scrap aluminium recycling efficiency Metal reclamation company
Metal salvaging Ferrous material recycling network Iron scrap brokering
Ferrous material recycling finance, Iron waste reutilization center, Metal scrap utilization