सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
पुलिस का नाम सुनते ही लोगों के जहन में उनके प्रति नकारात्मता उभर कर आती हैं, वहीं कुछ पुलिस कर्मी ड्यूटी के साथ-साथ समाजसेवा करने से भी पीछे नहीं हटतें। ऐसी ही एक महिला पुलिस कर्मी हैं नरवाना दुर्गा शक्ति प्रभारी हैंड कांस्टेबल राजबाला। जो कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचाव के लिए लोगों को निश्शुल्क मास्क बांटकर उनको इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक कर रही हैं। राजबाला अपने घर पर ही मास्क को तैयार कर गरीब व स्लम बस्तियों में जाकर मास्क वितरित कर रही हैं। राजबाला ने बताया कि गरीब बस्तियों में परिवार बड़ा होने के कारण वे अपने बच्चों के लिए मास्क आदि नहीं खरीद पाते, जिसके कारण उनमें बीमारी आदि फैलने का ज्यादा खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि वो अब तक लगभग 500 मास्क बांट चुकी हैं और उनका प्रयास रहेगा कि वो शहर के हर व्यक्ति के पास मास्क पहुंचाने का कार्य करें, ताकि इस बीमारी को आगे बढऩे से रोका जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि वो लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें और घर पर ही रहें। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी अपनाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि इस कार्य में उनके साथ कार्यरत एसपीओ सुमित्रा व शीला देवी बखूबी साथ दे रही हैं।
Scrap aluminum collection centers Aluminium scrap regulatory compliance Metal scrap recovery and reprocessing
Hello there! Your website’s aesthetics and informative content make it a standout. I’m reaching out to share a battery recycling opportunity that could enhance your commitment to sustainability Scrap battery reimbursement Keep the peace, my friend