सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
पुलिस का नाम सुनते ही लोगों के जहन में उनके प्रति नकारात्मता उभर कर आती हैं, वहीं कुछ पुलिस कर्मी ड्यूटी के साथ-साथ समाजसेवा करने से भी पीछे नहीं हटतें। ऐसी ही एक महिला पुलिस कर्मी हैं नरवाना दुर्गा शक्ति प्रभारी हैंड कांस्टेबल राजबाला। जो कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचाव के लिए लोगों को निश्शुल्क मास्क बांटकर उनको इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक कर रही हैं। राजबाला अपने घर पर ही मास्क को तैयार कर गरीब व स्लम बस्तियों में जाकर मास्क वितरित कर रही हैं। राजबाला ने बताया कि गरीब बस्तियों में परिवार बड़ा होने के कारण वे अपने बच्चों के लिए मास्क आदि नहीं खरीद पाते, जिसके कारण उनमें बीमारी आदि फैलने का ज्यादा खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि वो अब तक लगभग 500 मास्क बांट चुकी हैं और उनका प्रयास रहेगा कि वो शहर के हर व्यक्ति के पास मास्क पहुंचाने का कार्य करें, ताकि इस बीमारी को आगे बढऩे से रोका जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि वो लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें और घर पर ही रहें। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी अपनाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि इस कार्य में उनके साथ कार्यरत एसपीओ सुमित्रा व शीला देवी बखूबी साथ दे रही हैं।
Scrap aluminium baling Scrap aluminium documentation Metal reclamation and recycling
Greetings! Your website is truly informative and well-organized. I wanted to reach out to introduce our high-paying battery recycling service, which I think would align well with your eco-conscious efforts Battery return for financial compensation Cheerio, and may your path be filled with wonder