सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ऐतिहायित कदम उठाये जा रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विधायकों व कर्मचारियों से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील की है, ताकि कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए संसाधन जुटाये जा सके। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अपील को स्वीकार करते नगर पार्षद कृष्ण मोर, सुरेंद्र मोर, अजय जांगड़ा, बलजीत जांगड़ा व श्वेता सिंहमार ने अपना 2 महीने का मानदेय 15 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। नप के चेयरमैन के उम्मीदवार कृष्ण मोर ने कहा कि वे कोरोना वायरस की महामारी को मिटाना चाहते हैं, इसलिए जनहित के लिए उनके व अन्य पार्षदों ने मानेदय देना तय किया है। उन्होंने कहा कि समाज की भलाई के लिए वे हरदम तैयार हैं, ताकि आमजन को फायदा हो सके।
Aluminium scrap testing procedures Aluminium recycling equipment technology Scrap metal recycling incentives
Scrap aluminium weight measurement Aluminum recycling compliance Metal scrap salvage