सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गुरुवार को जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह तथा नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा की अगुवाई में नगरपरिषद के पूर्व उपप्रधान कृष्ण मोर ने 10 पार्षदों सहित जेजेपी का दामन थाम लिया। जेजेपी मेंं पार्षदों के शामिल होने पर कांग्रेस को झटका लगा है। जेजेपी में शामिल होने वाले में पार्षद सुरेन्द्र मोर, अमरजीत बबलू, सुमन, अजमेर श्योकंद, सुभाष चंद्र, बलजीत जांगड़ा, अजय जांगड़ा, श्वेता सिंहमार, रमेश तूफान, पूनम देवी शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इन सभी पार्षदों को जेजेपी का पटका पहनाकर स्वागत किया।
नए प्रधान को पड़ेगी 13 पार्षदों की जरूरत
बता दें कि गत 30 अक्टूबर को प्रधान छवि बंसल तथा उपप्रधान अजमेर श्योकंद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ था। तब से ही नगरपरिषद भंग चली आ रही है। नगरपरिषद में मौजूदा 23 पार्षद नियुक्त हैं। इसके अतिरिक्त सांसद सुनीता दुग्गल तथा विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा का एक-एक वोट है। तो नए प्रधान को अपने पक्ष में 13 की जरूरत होगी। इस पर प्रधान पद के इच्छुक वार्ड 21 के पार्षद कृष्ण मोर ने बताया कि उनके पाले में तीन अन्य पार्षद भी आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि 23 मार्च, सोमवार को प्रधान व उपप्रधान के चुनाव करवाए जाने की पूरी पूरी संभावना है।
बॉक्स
उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका डाली हुई है, जिसकी अगली तारीख 3 अप्रैल है। नए प्रधान के चयन किए जाने की कोई सूचना उनके पास नहीं है। जो आगे होगा, उसी समय देखा जाएगा।
छवि बंसल
पूर्व चेयरमैन, नगरपरिषद नरवाना
बॉक्स
वैसे तो प्रधान पद के इच्छुक कृष्ण मोर के वे खिलाफ नहीं हैं। फिर भी जिस ओर रणदीप सिंह सुरजेवाला संकेत करेंगे, वे उसके पक्ष में अपना वोट डालेंगे।
कैलाश सिंगला
पार्षद व पूर्व प्रधान
Scrap aluminium market Aluminium scrap reusability Scrap metal sourcing solutions
buy lasuna – cheap generic himcolin cheap himcolin generic