सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भारतवर्ष के लोग इस समय कोरोना नामक वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं, हमारी एकजुटता ही हमारी जीत है। इसलिए ऐसे समय में हर देशवासी को आगे आना चाहिए, ताकि बीमारी को खत्म किया जा सके। यह कथन नरवाना भगवती क्लब के प्रधान अनूप गोयल ने कहे। उन्होंने कहा कि भारत मेंं हर राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर कोरोना नामक महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, तो अपनी राज्य सरकार के हाथ मजबूत करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में प्रदेशवासी कुछ राशि का सहयोग करें। जिससे सरकार प्राथमिक चिकित्सा, सार्वजनिक और प्राइवेट स्थलों का साइनेटाइजेशन और अन्य जरूरी सामान, जो इस बीमारी के खिलाफ लडऩे में सहायक हो, वो उपलब्ध करवा सकें। उन्होंने कहा कि नरवाना भगवती क्लब के सदस्य रिलीफ फंड में 21 हजार रूपये का योगदान दे रहे हंै और आगे जरूरत पडऩे पर भी देंगे। इस अवसर पर राकेश गर्ग, जोनी सिंगला, दिनेश गर्ग आदि मौजूद थे।
Aluminium recycling process optimization Aluminium scrap circular economy Scrap metal market analysis