सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नरवाना में बड़ी मन्नतों के बाद हॉकरों ने समाचार पत्रों को वितरित करना शुरू कर दिया है। अब आपका अखबार एजेंसी से भी पूरी तरह सेनेटाइज होकर आएगा, जबकि प्रकाशन की जगह तो पहले से ही सेनेटाइज होती है। यह बात सिंगला न्यूज एजेंसी संचालक चन्द्र कांत सिंगला ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताई। सिंगला ने कहा कि उन्होंने सभी हॉकरों को अपील की कि अखबार की प्रिंटिंग पूरी तरह से सेनेटाइज तरीके से की जाती है, फिर भी वितरित करते समय भी सेनेटाइज के नियमों का पालन किया जाएगा। चंद्रकांत सिंगला ने हॉकरों को वितरण के लिए अखबार सेनेटाइज करके दिए और उन्हें मॉस्क भी प्रदान किए। उन्होंने बताया कि अब अखबार का वितरण सुचारू रूप से चल पड़ा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आपका अखबार कोरोना वायरस से पूरी तरह से दूर होता है। अफवाहों से बचें और तुरन्त फिर से अखबार की कॉपी बुक करवाएं। क्योंकि अखबार जानकारी के साथ-साथ कोरोना वायरस की रोकथाम के भी अनेक उपायों का वर्णन करता रहता है। इसलिए आज ही अपना अखबार लगवाएं तथा दुनिया भर की जानकारी पाएं।
Aluminium recycling network optimization Scrap aluminum sourcing Scrap metal drop-off
Scrap metal repurposing yard Ferrous scrap grading standards Iron recovery and repurposing
Ferrous material recycling solutions provider, Iron scrap logistics services, Metal waste reclaiming and reprocessing