सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नरवाना में कोरोना वायरस से बचाव के लिए रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा भेजी गई अत्याधुनिक मशीन चार्ली टॉरनेडो स्प्रे मशीन द्वारा सैनिटाइज करने पर लोगों ने सुरजेवाला का धन्यवाद किया। सुरजेवाला के इस कार्य पर गांधीनगर, आजाद नगर, चमेला कॉलोनी के लोगों ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला हमेशा नरवाना का ध्यान रखते हैं। लोगों ने कहा कि नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन व पार्षद कैलाश सिंगला के प्रयासों और सहयोग से पूरा शहर सैनिटाइज हो पाया। कैलाश सिंगला ने लोगों से अपील की है कि अपने अपने घरों में रहें, प्रशासन का सहयोग करें, सफाई का विशेष ध्यान रखें और अफवाहों से बचें। इस अवसर पर ीरमपाल उझाना, राजू पार्षद, जयपाल गोयत, राजेंद्र शर्मा, पुनीत भाटिया, कृष्ण, संजीव भुक्कल, आशुतोष शर्मा, सोनू, विक्रम, जयसिंह, सत्तू अनेक व्यक्ति मौके पर मौजूद रहे।
Aluminium scrap quality management Scrap aluminium reuse Metal scrap reutilization
buy lasuna generic – himcolin tablets himcolin cheap