सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
उद्योगों, फैक्टिरियों व ठेकेदारी प्रथा पर काम करने वाले मजदूर लॉकडाउन के चलते काम-काज बंद होने पर पैदल ही उत्तरप्रदेश व बिहार जाने के लिए निकले थे। जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा उनको आगे जाने के लिए रोका गया और उसके बाद उनको पब्लिक धर्मशाला में बनाये गये होम शैल्टर में रखा गया। प्रशासन द्वारा उनको लॉकडाउन में बिस्तर और खाने-पीने की सुविधा के साथ डॉक्टर चैकअप करवाया जा रहा है। इसके लिए पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ पटवारी को उनकी निगरानी में तैनात किया गया है। पब्लिक धर्मशाला में लगभग 30 प्रवासी मजदूरों को क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं। इसके लिए जिला जींद मेें तैनात आइएफएस अधिकारी सुरेश दलाल होम शैल्टर का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मजदूरों से बातचीत की और उनको सरकार द्वारा आगे का इंतजाम करने तक यहीं ठहरने को कहा। एसडीएम जयदीप कुमार ने उनको बताया कि प्रवासी मजदूरों को समय-समय पर चाय और खाना दिया जा रहा है। उनकी समस्याएं सुनी जा रही हैं और उनको हल भी करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर भी समय-समय पर उनको दवाइयां भी उपलब्ध करवा रहे हैं। आइएफएस अधिकारी सुरेश दलाल सुविधाओं को लेकर संतुष्ट हुए और उन्होंने सरकार द्वारा दिये गये आदेशों की पालना करने की बात कही।
Aluminium alloy separation Aluminium scrap value chain Scrap metal business development