सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
शुक्रवार 3 अप्रैल को कैनाल रोड़ पर पुराना पीडब्लूडी रेस्ट हाऊस के पास रजबाहा पर तीन व्यक्तियों के बैठे होने की सूचना कंट्रोल रूम में दी गई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ वहां पहुंची थी और तीनों संदिग्ध व्यक्ति को नागरिक अस्पताल लेकर गई थी। जिसके बाद उनको चेकअप के लिए नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा था, लेकिन तीन दिन तक उनकी तबीयत में सुधार न होनेे के कारण राजेश व गूंगा-बहरा व्यक्ति को अग्रोहा मेडिकल व शमशीद को जींद रैफर कर दिया गया। गौरतलब है कि कैनाल रोड़ पर अग्रसेन मंदिर एवं अन्न क्षेत्र के पास पिछले 15 दिन से तीन व्यक्ति रह रहे थे और वहीं अन्न क्षेत्र में खाना खाकर बाहर सो जाते थे। पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी, तो उनमें से एक बिहार के मेजरगंज वासी 50 वर्षीय राजेश है। जो लुधियाना के एक होटल में काम करता था। वहां से करीब 20 दिन पहले हिसार के पास एक होटल वाला लेकर आया था और वहां से वह 20 मार्च को ट्रक में बैठकर नरवाना था और मंदिर में खाना खाता था और वहीं रजबाहा पर सो जाता था। वहीं दूसरे व्यक्ति ने अपने आपको उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के गांव हैथल वासी 20 वर्षीय शमशीद बताया। उसने बताया कि वह निजामुद्दीन में नमाज पढ़कर आया था। कभी वह कहता था कि वह निजामुद्दीन मस्जिद में काम करता है। शमशीर बुखार की शिकायत भी बता रहा था। तीसरा व्यक्ति 35-36 वर्षीय गूंगा-बहरा है।
बॉक्स
नागरिक अस्पताल से तीनों व्यक्तियों की तबीयत बिगडऩे पर दो व्यक्ति को अग्रोहा व एक को जींद रैफर किया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम सैंपल लेगी। जिसके बाद पता चल पायेगा कि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण है या नहीं। फिलहाल इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
डॉ. देवेंद्र बिंदलिश, एसएमओ
नागरिक अस्पताल, नरवाना।
Scrap Copper composition analysis Scrap copper exporters Metal reclamation and recovery facility
Copper cable recycling benefits, Scrap metal sourcing solutions, Scrap Copper recycling rates