सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
विश्वकर्मा चौक पर पकड़े गये पंजाब के सतराना गांव वासी दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने उन दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां उनको एक दिन के रिमांड पर ले लिया। ताकि पुलिस रिमांड के दौरान उनसे यह पूछताछ कर सके कि वे नशीली दवाइयां किस कैमिस्ट की दुकान से खरीद कर लाये थे और आगे कहां लेकर जा रहे थे। गौरतलब है कि विश्वकर्मा चौक पर पुलिस लॉकडाउन के दौरान गश्त कर रही थी, तो दो युवक पैदल आते दिखाई दिये। जिसके बाद उनको शक के आधार पर रूकवा लिया और जब उनकी तलाशी ली, तो उनके कब्जे से 400 नशीली गोलियां मिली। पकड़े गये युवकों की पहचान पंजाब के पटियाला जिले के गांव सतराना वासी लभा राम व राजू के रूप मेें हुई थी। युवक लभा राम ने बताया था कि वह पहले भी कई बार नशीली गोलियां ला चुका है और मंहगे दामों पर बेच चुका है। फिलहाल पुलिस रिमांड पर लेकर नशीली दवाओं के कारोबार करने वालों को पकडऩे का प्रयास करेगी।
Aluminum scrap recycling services Aluminium scrap pricing trends Metal residue recycling
buy lasuna without a prescription – buy himcolin online buy himcolin pills for sale