सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस महामारी में डॉक्टर, नर्स, पुलिस कर्मियों के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों का नाम भी सम्मान से लिया जाता है। क्योंकि सफाई कर्मचारियों की बदौलत ही शहर में सफाई रहती है। अगर सफाई कर्मचारी सफाई न करें, तो शहर में कूड़ा-कर्कट का ढेर लग जायेगा। जोकि बीमारी फैलने का कारण भी बन जायेगा। सफाई कार्य मेें अहम योगदान देने वाले सफाई कर्मचारियों का वार्ड नं 9 के पार्षद राजू प्रजापत ने नगरपरिषद कार्यालय में जाकर उनको धारीवाल चादर, गुलाब का फूल, सेनिटाइजर, मॉस्क देकर विशेष तौर पर सम्मानित किया। पार्षद राजू प्रजापत ने कहा कि सफाई कर्मचारी शहरवासियों के जागने से पहले ही शहर की सफाई करने में जुट जाते हैं। वे गली-कूचों की सफाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि सफाई करने के साथ-साथ कर्मचारी शहर को सैनिटाइज करने में जुटे हुए हैं। सफाई के असली महायोद्धाओं में सफाई कर्मचारियों की ही गिनती होती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने डॉक्टर, नर्स, एंबुलेंस चालक का दोगुना वेतन कर दिया है। सरकार को चाहिए कि गंदगी को साफ करने वाले सफाई कर्मचारियों को भी डबल वेतन देकर उनके सम्मान मेें वृद्धि करें। ताकि वे पूरी लग्र व कत्र्तव्यनिष्ठा के साथ सफाई के कार्य को अंजाम दे सके।
Aluminium scrap chemical analysis Aluminum salvage and recycling Metal reclaiming and reclaiming solutions