सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस महामारी के खात्मे के लिए पुलिस अधिकारी व कर्मचारी 24 घंटे चौराहों, चौकों पर ड्यूटी कर रहे हैं। वे शहर में दाखिल होने वाले लोगों को रोककर उनके आने का कारण पूछ रहे हंै। यही नहीं बाइक व कारों के चालान भी काट रहे हैं। ऐसे समय में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का ज्यादा खतरा रहता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच करने का जिम्मा उठाया है। ताकि समय रहते उनको सचेत किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार व शुक्रवार शहर में नाकों, चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की। जिसमें सभी का स्वास्थ्य ठीक पाया गया और जिनमें कोई दिक्कत पाई गई, उनको मौके पर ही दवाई दी गर्ई। विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच की जायेगी।
Aluminium recycling automation Green aluminium recycling Scrap metal recapturing and recycling