सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार द्वारा मॉस्क व हैंड सैनिटाइजर की कीमतें निर्धारित की गई हुई हैं। ताकि आमजन उनको आसानी से खरीद सके। लेकिन वहीं दवाई विक्रेता ग्राहकों से तय कीमतों से ज्यादा वसूली करते देखे जा सकते हैं। दवाई विक्रेता कोरोना वायरस की महामारी में भी मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं। वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग शहर में मॉस्क व हैंड सैनिटाइजर की कालाबाजारी रोकने के लिए दुकानों की चेकिंग कर रहा है। इसी कड़ी में नरवान में खाद्य आपूर्ति विभाग के सहायक अधिकारी सतीश सेतिया व टहल सिंह को गुप्त सूचना मिली कि नये बस स्टैंड के पास एक दवाई विक्रेता मॉस्क की तय कीमत से दोगुने रेट वसूल कर रहा है। जिसके बाद उन्होंने रात को लगभग 8 बजे एक नकली ग्राहक को विजय मेडिकोज की दुकान से 5 मॉस्क लाने के लिए भेजा। नकली ग्राहक ने जब दुकान मालिक से एक मॉस्क का रेट पूछा, तो उसने मॉस्क की कीमत 20 रूपये बताई। जिसके बाद दुकानदार से 5 मॉस्क 20 रूपये के रेट में ले लिये और उसको 100 रूपये दे दिये। इसके बाद फूड सप्लाई विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार को मॉस्क की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और मॉस्क सील कर कार्यवाही के लिए भेज दिया। सहायक अधिकारी सतीश सेतिया ने बताया कि उनके द्वारा मॉस्क सील कर रिपोर्ट बनाकर जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को भेज दी है। इसके अलावा दुकानदार के खिलाफ कालाबाजारी करने की एवज में एफआइआर दर्ज करने के लिए लिख दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी दुकानदार को मॉस्क की कालाबाजारी करने नहीं दिया जायेगा और उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जायेगी।
Aluminium shredding Scrap aluminium pricing trends Metal salvage yard services
Metal scrap reclaiming yard Ferrous waste recycling Iron scrap remolding
Ferrous material research and development, Iron reclamation and repurposing, Scrap metal supply chain management