सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गत 24 मार्च से लगाए गए लॉकडाउन के एक सप्ताह के बाद पुलिस ने अपना तेवर रूप अपनाना शुरू कर दिया गया है, ताकि लॉकडाउन को सफल बनाकर कोरोना वायरस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सके। इस दौरान पुलिस ने बेवजह सड़क पर घूम रहे वाहन चालकोंं के चालान काटे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से चल रहे नवरात्रों के कारण सड़क पर मामूली आवाजाही थी, लेकिन बुधवार से इस आवाजाही को भी पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिल्कुल जरूरी व्यक्ति को पूछताछ करने के बाद जाने दिया जा रहा है, बाकायदा अन्य लोगों के सड़क पर घूमने की पूर्ण मनाही रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वो इस लॉकडाउन के चलते घर पर रहें और स्वास्थ्य संबंधी कोई सहायता लेने के लिए इमरजैंसी नंबर पर कॉल करके एंबुलैंस को घर बुलायें। उनका कहना था कि लोगों बीमारी आदि का बहाना बनाकर बाहर निकलते हैं और आवारागर्दी करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक व्यक्तियों को अब बक्शा नहीं जाएगा और उन्हेें जेल में डाला जाएगा।
Aluminium recycling market projections Scrap aluminium marketing strategies Scrap metal regenerating facility
where can i buy lasuna – diarex canada order himcolin online cheap