सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा दिया था और लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी थी। शहर में किरयाणा, दूध, सब्जी, राशन, दवाईयों आदि दुकानें खोलने के प्रशासन के आदेश दिये थे, ताकि लोगों को अपनी जरूरत का सामान आसानी से मिल सके। लोगों ने भी लॉकडाउन के चलते रसाई का सामान, सब्जी व दूध लेने के लिए दुकानों की ओर रूख करना शुरू कर दिया। जिससे देखते ही देखते दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ जमा होने से धारा-144 टूटती नजर आई, तो पुलिस प्रशासन ने सुबह 11 बजे के बाद दुकानें बंद करने के आदेश दे दिये। शहर में दवाईयों की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद करवा दी गई। वहीं पुलिस ने बेवजह बाइकों व कार में घूम रहे लोगों की जमकर खबर ली। डीएसपी जगत सिंह, सिटी एसएचओ मनीष सहारण, सदर एसएचओ महेंद्र सिंह व सीआइए इंचार्ज इंसपेक्टर समरजीत सिंह अपनी-अपनी टीम के साथ स्थिति का जायजा लेते नजर आये। उन्होंने वाहन चालकों को अपने घर में ही रहने की हिदायत दी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी नियमों का उल्लंघन करने पर बाइक व कार का चालान काटे।
बॉक्स
पुलिस कर्मियों को पिलाई चाय व बिस्किट
शहर में लॉकडाउन के कारण सुबह से ही पुलिस कर्मी व होमगार्डस के जवान पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे थे। वहीं सभी दुकानें बंद होने के कारण चाय-पानी भी नहीं मिल रहा था। ऐसे में एक व्यक्ति अपने बच्चों को साथ लेकर ड्यूटी कर रहे घर से चाय व बिस्किट लेकर आया और नाकों व चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को चाय व बिस्किट खिलायें। उस व्यक्ति का कहना था कि पुलिस कर्मी भी अपने बीवी-बच्चों को छोड़कर समाजहित के लिए सेवा कर रहे हैं। ऐसे में उनका भी फर्ज बनता है कि वो उनका आदर करें और उनको चाय-पानी की सेवा दें। उन्होंने कहा कि हमें आपदा की घड़ी में एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए, ताकि महामारी पर काबू पाया जा सके।
बॉक्स
शहर में करियाणा, दूध व सब्जी की दुकानें करवाई बंद
जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने आदेश दिये थे कि जिला में रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं, पशुओं का चारा, स्वास्थ्य सेवाएं, दूर संचार व इंटरनेट सेवाएं, दवाई लाने व ले जाने, मीडिया कर्मियो(इलैक्ट्रोनिक, प्रिंट व सोशल), पेयजल उपलब्ध करवाना, सीवरेज सेवाएं, रेलवे ट्रांसपोर्टेसन सर्विस, भोजन, सब्जियां उपलब्ध करवाना, अस्पताल, मेडिकल स्टोर की सुविधा, बिजली, पेट्रोल व तेल की सुविधा, रोजमर्रा की निर्माण करने वाली फैक्ट्रियां आदि सुचारू रूप से जारी रहेंगी। लेकिन पुलिस प्रशासन ने सुबह 11 बजे के बाद दवाईयों की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद करने के आदेश दिये। जबकि शहर में बड़े मॉल को खुला रहने दे दिया गया। जिससे दुकानदारों में रोष उत्पन्न हो गया। दुकानदारों का कहना था कि जब सभी दुकानें बंद करवाई जा रही हैं, तो शॉपिंग मॉल को कैसे खुला रखा जा सकता है? उन्होंने शॉपिंग मॉल को बंद करने की शिकायत की। इसके बाद फूड सप्लाई विभाग के अधिकारी टहल सिंह ने एसडीएम जयदीप कुमार को स्थिति से अवगत करवाया। जिसके बाद एसडीएम ने कहा कि करियाणा, सब्जी, दूध, भोजन, पेयजल की दुकानें खुली रह सकती हैं, ऐसा उनको बंद नहीं करवाया जा सकता। उन्होंने कहा कि जनता भी सामान लेने के लिए आपाधापी न मचायें।
Aluminium scrap certifications Aluminium recycling yield enhancement Metal recycling industry regulations
Metal waste processing solutions Ferrous material waste recycling technology Iron recovery plant
Ferrous material health standards, Iron scrap inventory, Efficient metal shredding