सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
प्रदेश की जनता में कोरोना वायरस का प्रकोप न हो, इसलिए लॉकडाऊन किया गया है। लॉकडाऊन के चलते जहां शहर में दुकानें बंद हैं, वहीं केवल दवाईयों की दुकानें खुली हैं। एमरजेंसी सेवाओं को भी छूट दी गई है। लेकिन वहीं लोग लॉकडाउन में भी घरों से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। जो लोग प्रशासन का सहयोग न कर रहे हैं, उन पर लाठी-डंडो से सबक सिखाया जा रहा है। डीएसपी जगत सिंह, सिटी एसएचओ मनीष सहारण व सदर एसएचओ महेंद्र सिंह भी शहर व गांवों में गश्त कर लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा नियमों की अवहेलना करने पर सख्ती से कानूनी कारवाई करने की बात कही जा रही है। ट्रैफिक पुलिस ने भी बाइक व कार मेें नियमों की पालना करने पर चालान काटे और उनको घर में रहने की हिदायत दी। यही नहीं ऐसे लोगों को मुर्गा बनाया गया और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
बॉक्स
रूटीन की ओपीडी सेवा के लिए भीड न करे – डॉ. देवेंद्र बिंदलिश
नागरिक हस्पताल के एसएमओ डॉ. देवेंद्र बिंदलिश ने कहा कि नरवाना में 24 लोगों की लिस्ट आयी थी। जो जनवरी से मार्च तक विदेश से आये थे। विभाग की टीम उनसे संपर्क बनाए हुए हैं, उनके घर के बाहर अफेक्टेड के पोस्टर लगा दिए है। अभी तक किसी को भी कोरोना वायरस नही हैं। 16 लोगो को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गयी है और 8 लोग जिला जींद से बाहर रहते है। मरीजों की सुविधा के लिए नागरिक हस्पताल में अलग से दूसरी मंजिल पर आइसोलेशन वार्ड बनाया हुआ है। जो घर पर नही रह सकते उनको नागरिक हस्प्ताल में रखा जाएगा । रूटीन की ओपीडी सेवा के लिए भीड़ न करे । केवल अपने घरों में रहे।
बॉक्स
मंडी मजदूरों ने मांगी आर्थिक सहायता
कोराना वायरस की वजह से लॉकडाउन को देखते हुए हरियाणा मंडी मजदूर यूनियन ने मुख्यमंत्री से मंडी मजदूरों के लिए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। यूनियन के प्रदेश महासचिव सतपाल सरोवा ने जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री ने श्रमिकों तथा कंस्ट्रक्शन मजदूरों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है। उसी तरह मंडी मजदूरों को भी आर्थिक सहायता देकर राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर की अनाज मंडियों में लाखों की संख्या में मंडी मजदूर फसलों को वाहनों से उतारने, तोलने, बोरियों में भरकर सुरक्षित स्थानों में भेजने का कार्य करते हैं। लॉकडाउन के कारण मंडियों में जींस की आवक बंद हो गई है। जिस कारण मंडी मजदूरों के परिवारों के सामने भूखों रहने की नौबत आ गई है। इस हालत में उन्हें भी आर्थिक सहायता दी जाए, जिससे वे अपने परिवार का पालन पोषण ठीक तरह से कर सकें।
Aluminium scrap compounding Aluminum recycling innovations Metal waste recycling solutions
Eco-friendly scrap metal handling Ferrous metal reclamation and utilization Iron disposal and recovery
Ferrous material recycling, Iron reclamation and recovery solutions, Scrap metal refinishing
brand lasuna – diarex generic buy himcolin online