Haryana
नरवाना में संविधान दिवस पर सामाजिक समरसता दौड़ का आयोजन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – 26 नवंबर 1949 को डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान के पूरे होने पर नरवाना में इस दिन को यादगार बनाने और समाज को सम्मान देने हेतु डॉ भीमराव आंबेडकर सभा के संस्थापक सदस्य सतबीर दबलैन द्वारा भाईचारे का संदेश देती हुई एक सामाजिक समरसता दौड़ का आयोजन किया […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – 26 नवंबर 1949 को डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान के पूरे होने पर नरवाना में इस दिन को यादगार बनाने और समाज को सम्मान देने हेतु डॉ भीमराव आंबेडकर सभा के संस्थापक सदस्य सतबीर दबलैन द्वारा भाईचारे का संदेश देती हुई एक सामाजिक समरसता दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
सतबीर दबलैन ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान लिखा, वह सभी जाति धर्म का सम्मान करते हुए एवं सभी इंसानों को एक समान अधिकार देते हुए लिखा गया। सभा के सदस्य चांदीराम रंगा ने बताया कि इस दौड़ में भी भारत के संविधान की झलक नजर आएगी, क्योंकि इस दौड़ में सभी जाति संप्रदाय और सभी वर्गों के लोग सामाजिक संगठनों व मंचों के लोग, युवा बुजुर्ग बच्चे महिलाएं एक साथ दौड़ लगाएंगी।
उन्होंने जनता से निवेदन किया है कि 26 नवम्बर दोपहर बाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर इस दिवस को उल्लास के साथ मनाएं। यह दौड़ रेलवे स्टेशन से शुरू होकर खादी चौक व अपोलो चौक से गुजरती हुई अंबेडकर चौक पर पहुंचेगी, जहां पर गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भारत का संविधान सर्वश्रेष्ठ संविधान क्यों है,इस विषय पर बातचीत रखी जाएगी।