सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आज देश कोरोना महामारी से जो जंग लड़ रहा है, ऐसे समय में इस महामारी को हराने और देश को बचाने के लिए जंग के अग्रिम सैनिकों में शामिल सफाई कर्मियों का योगदान वंदनीय है। इसके लिए नरवाना की दादा-पोता गली में सेवारत सफाई कर्मचारियों का फूलों के साथ स्वागत किया गया। हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन बेदी ने अन्य पड़ोसियों के साथ मिलकर कोरोना योद्धाओं पर फूलों की वर्षा कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की। किसी ने उनको मिठाई दी, तो किसी ने उन्हें चादर भेंट की। सुमन बेदी ने कहा कि सभी अपने घरों में रहकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का पालन करें और अपने देश को सुरक्षित तथा स्वस्थ रखें। इस अवसर पर रमेश वर्मा, राज सिंह नैन, अतुल वर्मा, महावीर, रणधीर, रामकुमार वर्मा, ज्ञानी राम, विश्वेश शर्मा, अशोक नैन, धर्मवीर, महेंद्र जैन आदि शामिल रहे।
Aluminium scrap recycling incentives Aluminium radiator scrap recycling Metal scrap yard solutions