सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस के कारण देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है। जिस कारण गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन का प्रबंध करना मुश्किल हो गया है। ऐसे समय में नरवाना में सामाजिक व धार्मिक कार्यों में लगी संस्थाएं आगे आने लगी हैं और शहर के 23 वार्डों में जाकर गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवा रही है। समाजसेवी लोगों का कहना है कि जो व्यक्ति दिहाड़ी-मजदूरी करता था या फिर फैक्टरी आदि में काम करता था, तो लॉकडाउन के चलते काम मिलना बंद हो गया है। उन लोगों के सामने रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो गया है। इसलिए उनका भी फर्ज बनता है कि उन लोगों तक राशन पहुंचाया जाये, ताकि वे भूखे नहीं मर सके। उनके पास प्रशासन द्वारा गरीब लोगों के नाम उपलब्ध करवाये जा रहे हैं, जिसके बाद वे घर-घर जाकर उनको राशन दे रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन में घरों में ही रहें और जरूरत पडऩे पर ही बाहर निकलें। उन्होंने कोरोना वायरस से बचना हैं, तो हाथ अच्छी तरह से धोयें।
Aluminum foil scrap Local aluminium scrap yard Metal waste sorting center
Dear website owner, I appreciate the effort you’ve put into providing such informative content. I believe our battery recycling initiative can further enhance your visitors’ experience Battery reclamation facility See you in the next life