सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
रविवार, 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर घर की लाइटें बंद कर दीये, मोमबती, टॉर्च व मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील पर वार्ड नं. 9 में नगर पार्षद राजू प्रजापत के नेतृत्व में घर-घर जाकर हजारों मिट्टी के दीये बांटे गए। राजू प्रजापत ने कहा कि प्रजापत समाज के सहयोग से वार्ड की गली-गली जाकर मिट्टी के दीये व मास्क निश्शुल्क बांटे गए। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सब को मिलकर गरीबों की हर सम्भव सहायता करनी चाहिए। इस दौरान पार्षद ने गरीब व जरूरतमंदो को राशन वितरित करने के लिए अपने निजी कोष से 51 कीट राशन की बनवाई, जिसमें 10 किलो आटा, एक किलो चावल, आधा किलो घी, एक किलो चीनी, नमक, चाय, हल्दी आदि दी जायेगी। राजू पार्षद ने जनता से अपील की कि सभी लोग अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें और लॉकडाउन का पालन करें।
Aluminium scrap certification Aluminium scrap powder production Metal recycling and recovery facility
cheap generic lasuna – lasuna order online purchase himcolin sale