सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एसडीएम जयदीप कुमार ने कहा कि क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान करियाणा स्टोर एवं राशन की दुकानें खुली रहेंगी। उन्होंने कहा कि अनुमति प्राप्त दुकानों में नरवाना ब्लॉक के प्रत्येक गांव में एक और उझाना ब्लॉक के प्रत्येक गांव में एक-एक दुकानें खुली रहेंगी। इन दुकानों को अनुमति लोक डाउन के दौरान लोगों को रसोई का सामान राशन व अन्य अति जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता के लिए दी गई है। उन्होंंने कहा कि इन दुकानों मेें सरकार द्वारा निर्धारित रेटों पर सामान दिया जाएगा और ज्यादा कीमत लेने पर उक्त दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा कि वो सामानों की एकत्रित न करें और जरूरत के हिसाब से सामान लेते रहें। एसडीएम ने कहा कि कई बार बिना जरूरत के व्यक्ति भी प्रशासन से राशन आदि देने की मांग करते हैं, जो कि गलत हे। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के व्यक्तियों की वो सूचना दें, जिनके घर पर भोजन आदि की व्यवस्था नहीं है और उनके पास अन्य कोई उचित माध्यम नहीं है। प्रशासन द्वारा लोगों से भी अपील की गई है कि वे अपना रोजमर्रा का सामान निर्धारित दुकानों से ले और उचित दूरी बनाकर तथा लाइन बनाकर ही सामान लें। इसके अतिरिक्त दुकानदारों को भी हिदायत दी गई है कि अपनी दुकान का सामान देते वक्त सैनिटाइजर, माक्स व ग्राहकों में दूरी सुनिश्चित रखें।
Aluminum waste collection Scrap aluminium storage solutions Scrap metal smelting
Scrap metal recovery management Ferrous waste reduction Iron scrap handling equipment
Ferrous scrap diagnostics, Scrap iron reclaiming yard, Metal recycling salvage
Precious metal extraction Ferrous material performance metrics Iron reclamation
Ferrous material recycling excellence, Iron scrap refurbishment, Scrap metal recovery and reclaiming yard