सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जिला जींद में लॉकडाऊन को सफल बनाने व जनता को कोरोना बचाव के लिए डीसी डॉ. आदित्य दहिया व डीआईजी अश्विन शैणवी ने नरवाना पहुंचकर अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला व शहर के मुख्य मार्गो में जाकर लोगों को खुद अनाउंसमेंट करके जागरूक करने का काम किया। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस बनाना जरूरी है व बिना काम घर से बाहर बिल्कुल नही निकलना। उन्होने कहा कि किसी को भी जरूतमंद चीजों की कमी नहीं होने दी जाएगी। डीसी व डीआईजी ने लोगों से अपील की कि वह लॉकडाऊन का पूरी तरह पालन करें और अपने घरों में ही रहें। केवल आवश्यकता की चीजें खरीदने के लिए परिवार का एक व्यक्ति ही घर से बाहर निकले और सामान लेकर तुरंत घर लौट जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के प्रबंध कर लिए हैं। किसी भी जरूतमंद चीजों की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके अलावा दवाईयों की कमी भी नहीं होने दी जाएगी। शहर में लोगों को जागरूक करने के बाद डीसी व डीआईजी ने नरवाना के सदर थाना क्षेत्र के गांवों के साथ-साथ पंजाब बार्डर एरिया का भी दौरा कर जायजा लिया। उन्होंने पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों की उचित व्यवस्था के लिए पीठ थपथपाई और पुलिस कर्मियों को मास्क भी वितरित किए। इस अवसर पर एसडीएम जयदीप कुमार, डीएसपी जगत सिंह, सिटी एसएचओ मनीष सहारण, सदर एसएचओ महेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी भी साथ रहे।
Aluminium scrap reclamation efficiency Aluminium scrap estate Metal waste inventory management
Metal recycling and reclamation Ferrous metal reclamation services Scrap iron processing
Ferrous material recycling emission reduction, Iron reclaiming, Metal reclaiming services