सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सदर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने जनता से प्रशासन को सहयोग मांगा है। उन्होंने अपील की कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से ना निकले। अगर निकलना भी पड़ गया तो मुंह ढांप कर निकले। कहीं भी जाए, एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर कोरोना के बारे में अफवाहों वाली पोस्ट डाली जा रही हैं। इसलिए उसकी जांच किये बगैर कोई भी व्यक्ति ऐसी पोस्ट ना डाले, अन्यथा उस पर मुकदमा भी दर्ज हो सकता है।
Aluminum scrap grade classification Aluminium recycling market expansion Scrap metal handling solutions
Scrap aluminium material traceability Aluminium recycling energy consumption Metal waste inventory