सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एसडीएम जयदीप कुमार के मार्गदर्शन में बनी नरवाना सेवा समिति में सभी संस्थाओ व धार्मिक संगठनों,फर्मो व समाज-सेवियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। समिति द्वारा जुड़े सभी सदस्यों द्वारा पूरी ऐतिहात के तौर पर वार्ड अनुसार चेक करके व जांच पड़ताल करके जरुरतमंदो तक राशन व भोजन पहुंचाया जा रहा है तथा सभी का प्रयास है कि बिहार, यूपी व राजस्थान के प्रवासी मजदूरों को राशन आदि उपलब्ध करवा सकें। उन्होंने प्रवासी मजदूरों से अपील की कि वो जहां भी रह रहें हैं, वहीं रहें और पलायन न करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचना है, तो घर में रहना ही बेहतर है। नरवाना की संस्थाओं द्वारा हर गरीब परिवारों के पास खाना पहुंचाया जा रहा है, ताकि कोई भूखा पेट न सो सकें।
Aluminium scrap yard security Aluminium scrap sorting technologies Scrap metal classification