सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नरवाना सेवा समिति के तत्वाधान में सदर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह सहित समस्त पुलिसकर्मियों को फूलमाला पहनाकर उनका मनोबल बढ़ाया। समिति के अध्यक्ष प्रवीण मित्तल ने कहा कि पुलिसकर्मियों द्वारा इस भयंकर आपदा के समय भी दिन-रात घर से दूर रहते हुए उनकी रक्षा कर रहे हैं और हमें घर पर रहने के लिये जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त समिति जरूरतमंद परिवारों को राशन पहुचाने का काम निस्वार्थ होकर कर रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में अनिल जिंदल, सुंदर बात्ता, सुरेश पप्पू, कैलाश सिंगला, दीपक सिंगला, सुरेंदर गोयल, प्रवीन गोयल, धर्मबीर गर्ग, धर्मपाल गर्ग, पंकज सिंगला विशेष रूप से सहयोग कर रहे हैं। प्रवीण मित्तल ने कहा कि नरवाना में अब तक 6 हजार लोगो तक भोजन साम्रगी पहुंचाई जा चुकी है
Aluminum recycling handling Aluminium scrap melting furnace Metal recycling industry trends
Aluminium recycling monitoring Aluminum scrap material recovery Metal scrap industry expertise