सत्यखबर नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :- नरवाना स्वर्णकार संघ की एक बैठक पब्लिक धर्मशाला में हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष नरेश सोनी, प्रदेश सचिव रामनिवास सोनी, जिला सचिव संजय सोनी की अध्यक्षता में संघ की मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बाद में स्वर्णकार संघ कार्यकारिणी के 3 साल पूरे होने पर नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर वार्ता की गई। बैठक में संघ के सभी सदस्यों ने प्रधान पद के लिए सर्वसम्मति से राजेन्द्र सोनी उर्फ गोगी के नाम पर सहमति जताई।
जिसका सभी सदस्यों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। नवनियुक्त प्रधान राजेन्द्र गोगी ने कहा कि संघ ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी हैं, उस पर वो खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि संघ की जायज मांगों को लेकर समय-समय पर बैठकें आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि शेष कार्यकारिणी का गठन भी जल्द ही कर दिया जाएगा। इस अवसर वेदप्रकाश वर्मा, बलबीर सोनी, अमर सिंह उझाना, महावीर सिंगवाल, राजू बडऩपुर, सतीश धमतान, पवन कलौदा, मनोज सहित अनेक स्वर्णकार उपस्थित थे।
Metal waste sorting Ferrous material recycling plant Scrap iron reclamation services
Ferrous material customer base, Iron recovery yard, Scrap metal management solutions
Aluminium recycling sustainability Aluminium recycling market growth Environmental metal recycling practices