सत्यखबर सफीदों ( महाबीर मित्तल ) – सफीदों में राजकीय नर्सिंग कॉलेज व मालसिवाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताते हुए राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के मीडिया प्रभारी रणवीर बिटानी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 7 मई 2017 को सफीदों की नई अनाज मंडी में की गई घोषणाओं की आधारशिला रख दी है और इन पर जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान के राष्ट्रीय संयोजक विजयपाल सिंह एडवोकेट के निर्देशानुसार सफीदों विधानसभा से सैकड़ों गाडिय़ों के काफिले में क्षेत्र के लोगों व कार्यकत्र्ताओं ने जींद पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया है।
उन्होंने कहा कि यह उच्च सुविधाओं वाला नर्सिंग कॉलेज 11 करोड़ की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा। इस कालेज के बनने के बाद सफीदों विधानसभा खासकर ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को विशेष लाभ पहुंचेगा। पहले बेटियां नर्सिंग कोर्स करने के लिए रोहतक व करनाल जाती थी लेकिन यह शिक्षा उनके क्षेत्र में ही सुलभ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जब से हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से विकास का पहिया लगातार घूम रहा है। पिछली सरकारों के शासन में सफीदों विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से पिछड़ गया था लेकिन इस सरकार में यह क्षेत्र अग्रणी क्षेत्रों में शुमार है।
Industrial metal collection Ferrous material ethical business practices Iron scrap reclaiming strategies
Ferrous metal recycling economics, Iron sorting, Scrap metal remanufacturing center
Aluminium recycling sector growth Aluminium packaging materials scrap recycling Metal reclamation management