सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नववर्ष पर जहां लोग पैसे खर्च कर शानो-शौकत के लिए लगे रहते हैं, वहीं हलका नरवाना के जेजेपी कार्यकत्र्ताओं ने नववर्ष के दिन शहीद स्मारकों की सफाई कर लोगों को शहीदों का सम्मान करने का संदेश दिया। जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकत्र्ता मियां सिंह सिहाग व जननायक सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव बिट्टू नैन के नेतृत्व में कार्यकत्र्ताओं ने विश्वकर्मा चौंक से शुरूआत करते हुए अम्बेडकर चौंक, धन्ना सेठ चौंक, भगत सिंह चौंक, सुभाष चौंक, अग्रसैन चौंक, परशुराम चौंक, जैन मुनि चौंक, महात्मा गांधी चौंक की सफाई कर माल्र्यापण किया और चौंकों पर लगाये पोस्टरों और हार्डिंग को उतारकर उनके सौंदर्यकरण को बढ़ाया।
इस पर लोगों का कहना था कि इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ आम आदमी व सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए, ताकि देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले इन शहीदों का सपना सार्थक हो सके। बिट्टू नैन ने कहा कि इन शहीदों व महापुरूषों के बलिदान के कारण ही हम आजादी की सांस ले रहे हैं और इस प्रकार पुण्य कार्य करने से ही शहीदोंं को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। इस मौके पर मियां सिंह, बिट्टू नैन, देवीदयाल गिल, चरणजीत मिर्धा, प्रदीप बूरा, जयबीर धरौदी, सुभाष लांबा, अमर नैन, राजेश फुलियां, कृष्ण धरौदी, दलबीर कतीरा आदि कार्यकत्र्ता शामिल थे।
Scrap metal price volatility Ferrous material recycling stakeholder engagement Iron scrap refining
Ferrous material grading standards, Iron and steel recovery, Regulatory compliance in metal recycling
Aluminum scrap recycling services Aluminium scrap repurification Metal waste reclamation and recycling