Haryana
नवीन भाटिया ने नारियल फोड़कर किया गली निर्माण का कार्य शुरू!
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – सीता श्याम कालोनी वार्ड 10 में गली निर्माण शुरू हुआ। यह निर्माण कार्य लगभग 50 लाख रुपए से होगा। इस प्रोजेक्ट में नाली मुक्त गली भी शामिल है। गली निर्माण का कार्य नगर पार्षद नवीन भाटिया ने नारियल फोड़कर शुरू किया। नवीन भाटिया ने इस अवसर पर कहा कि वार्ड […]
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – सीता श्याम कालोनी वार्ड 10 में गली निर्माण शुरू हुआ। यह निर्माण कार्य लगभग 50 लाख रुपए से होगा। इस प्रोजेक्ट में नाली मुक्त गली भी शामिल है।
गली निर्माण का कार्य नगर पार्षद नवीन भाटिया ने नारियल फोड़कर शुरू किया। नवीन भाटिया ने इस अवसर पर कहा कि वार्ड में विकास कार्यो की बहार आयी हुई है। वार्ड में गलियों के अलावा लाइट लगाने का भी कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा अंटा कालोनी ,शिव कालोनी में भी 1 करोड़ रुपए के विकास कार्य शुरू होने है।
इस अवसर पर अजय कंसल,सुमित बलुजा,हरीश भाटिया, गगन गुलाटी, राजू भाटिया मौजूद रहे।