सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – नव वर्ष 2019 के आगमन पर शहर के उद्योगपत्तियों एवं समाजसेवियों ने समाजसेवा के साथ-साथ भाईचारे को कायम रखने के लिए प्रेरित करते हुए सेवा का संकल्प लिया। नव वर्ष को लेकर शहर के समाजसेवियों ने कहा कि नव वर्ष पर हमें चाहिए कि सामाजिक बुराईयों को मिटाकर भाईचारे और एकता का संकल्प लेना होगा। जब शहर के उद्योगपत्तियों व समाजसेवियों से बातचीत की गई तो उन्होंने नव वर्ष के आगाज पर सामाजिक बुराईयों को जड़ से उखाड़ फैंकने का संकल्प लेते हुए दूसरों को भी प्रेरित करने के लिए कहा।
शिव शक्ति इंटर गलोबल के एम.डी. एवं समाजसेवी रमेश गुप्ता, समाजसेवी एवं गणेश फूड के एम.डी. विजय गोयल, राघव इंडस्ट्रीज के एम.डी. एवं समाजसेवी राकेश गर्ग, समाजसेवी एवं न्यू कैम ऑयल के एम.डी. राजकुमार तायल, समाजसेवी एवं हंस राईस मिल के एम.डी. प्रदीप गुप्ता, समाजसेवी एवं जानकी दास राईस मिल के एम.डी. कृष्ण चंद सिंगला ने कहा कि नव वर्ष पर हमें सामाजिक बुराईयों को मिटाने का संकल्प लेना चाहिए। हमारे समाज में अनेक प्रकार की सामाजिक बुराईयां घर कर रही हैं। जिसे समय रहते खत्म करने की जरूरत है।
हमें कन्या भ्रूण हत्या, नशाखोरी, बालविवाह के अलावा समाज में फैली अन्य बुराईयों पर रोक लगाने की जरूरत है। सभी ने कहा कि हमें मानव धर्म का पालन करते हुए दूसरों की मदद करी चाहिए। समाज में सब आपस में भाई-भाई हैं। पिछले वर्ष की बात को खत्म करते हुए हमें इस नव वर्ष में संकल्प लेना चाहिए कि हम सब कुछ भूलाकर सबसे पहले भाईचारे को कायम रखें।
Scrap metal reclamation and reutilization solutions Ferrous metal reclamation center Iron waste reclaiming and reuse
Ferrous material recycling stakeholder engagement, Scrap iron recycling services, Scrap metal reutilization
Aluminium scrap anodizing Scrap aluminium compactor Metal residue
order lasuna generic – cheap diarex online cost himcolin