सत्यखबर जींद (इन्द्रजीत शर्मा) – महान शक्ति संगठन कला धाम के तत्वाधान में नव वर्ष के शुभ अवसर पर तीन दिन से चल रहा विशाल संगीतमय आनन्द अनुभूति महोत्व बाल ऋषि श्री सुखदेव जी महाराज के जन्म व सन्यास दिवस के उपलक्ष्य में महान नगरी, कला धाम में बड़े हर्षाल्लास व धूम-धाम के साथ सपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित १२वें नि:शुल्क रोग चिकित्सा शिविर में आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. सुखपाल सिंह एवं दन्त चिकित्सक डॉ. प्रिंसी सिघल ने सैकड़ों लोगों को नि:शुल्क परामर्श, चिकित्सा और दवाईयाँ भी कला धाम की ओर से बिल्कुल मुफत वितरित की और विशाल भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम में बाल ऋषि श्री सुखदेव जी महाराज ने नाम दीक्षा समारोह के तहत काफी सं या में इच्छुक प्रभु पे्रमियों को नाम दीक्षा द्वारा प्रभु भगवान के दिव्य ज्ञानामृत से सराबोर करते हुए कहा कि किसी भी कार्य की शुरूआत अगर प्रभु भगवान के नाम सिमरन से की जाए तो बड़े से बड़ा कार्य भी सफल सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि प्रभु भगवान के असली माल, सत्य ज्ञान और वास्तविक आनन्द का कोई पार नहीं। प्रत्येक इन्सान प्रभु भगवान प्यारे महान जी की विशेष रचना व उनका अंश है, इसलिए हर बच्चे का यह अधिकार है कि वह प्रेम रूपी आंसुओं व नाम रूपी साबुन से अपने अन्त:करण को शुद्ध करके प्रभु के ज्यादा से ज्यादा असली माल, सत्य ज्ञान और वास्तविक आनन्द को प्राप्त कर अपने कीमती मानव जीवन को सुखमय, आनन्दमय और प्रकाशमय बनाए।
इसके लिए प्रत्येक इन्सान को सत्य गूढ़ ज्ञान के अथाह सागर पूर्ण सतगुरू की शरण में आना होगा क्योंकि पूर्ण सतगुरू अपना सच्चा सहारा देकर इन्सान को सत्य का मार्ग दिखाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष चन्द गर्ग एवं मंच संचालन कंवर सैन सिंगला व ओमप्रकाश कंसल ने किया। इस अवसर पर संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव जी महाराज ने डीआरए महेश जिन्दल एवं आयुर्वेदिक डॉ. सुखपाल सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर स मानित भी किया।
Metal waste recycler Ferrous scrap refinishing Iron scrap trade
Ferrous material efficiency, Iron waste collection, Metal residue recycling
Scrap copper purity standards Copper chloride recycling Metal reclaiming and repurposing
Copper cable scrap export, Scrap metal recovery and reprocessing, Copper scrap recycling statistics