नव वर्ष में असंध के लोगों को नये बस डिपो, बाईपास तथा रेस्ट हाउस की मिलेगी सौगात: डा०आदित्य दहिया
सत्यखबर ,असंध ( रोहताश वर्मा )नव वर्ष पर असंध क्षेत्र के लोगों को करोड़ों रूपये की लागत से तैयार हो रहे बाईपास, परिवहन विभाग के सब डिपो व पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की सौगात मिलेगी। तीनों को मुकम्मल करने के लिए जोरों से कार्य चल रहे है। जिला उपायुक्त डा०आदित्य दहिया ने गुरूवार को इन जगहों का दौरा कर किये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। उनके साथ असंध के उपमंडलाधीश अनुराग ढालिया, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता राजकुमार नैन, परिवहन विभाग के यातायात प्रबंधक संजय रोहिला तथा जेई भी थे।
गौर हो कि बाईपास निर्माण को लेकर इस क्षेत्र के लोगों की वर्षो पुरानी मांग थी,जो अब पूरी हो रही है। अब तक इसका 90 प्रतिशत कार्य हो चुका है, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार इसे आगामी 31 दिसम्बर तक मुकम्मल कर लिया जाएगा और यह नये साल में बाईपास लोगों को समर्पित होगा। इस पर 18 करोड़ रूपये की लागत आएगी। उपायुक्त ने बाईपास सडक़ पर जाकर राउंड लिया और अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य को तय समय पर ही निपटाने के प्रयास रखें।
असंध-सफीदों रोड़ पर निर्माणधीन 6 बेज के सब डिपो का भी उपायुक्त ने निरीक्षण किया। यह 4 करोड़ रूपये की लागत से मुकम्मल होगा। करीब 3 एकड़ भूमि पर आधुनिक डिजाईन से तैयार किये जा रहे डबल स्टोरी सब डिपो में बसों के रख-रखाव और मरम्मत के लिए वर्कशॉप का निर्माण भी किया जा रहा है। उपायुक्त ने मौके पर ही निर्माण कार्यो में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता और वर्कमैनशिप का जायजा लिया। युद्घ स्तर पर चल रहे सब डिपो का अब तक 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। नये सब डिपो से इस क्षेत्र के लोगों को परिवहन की त्वरित और अच्छी सुविधाएं सुलभ हो सकेंगी।
उपायुक्त ने इसके पश्चात असंध टाउन के पश्चिम में बनाए गए विश्राम गृह का निरीक्षण किया। इसका कार्य लगभग पूरा हो चुका है, फिनिशिंग की जा रही है। भव्य विश्राम गृह के निर्माण पर अढाई करोड़ रूपये की लागत आई है तथा इसका निर्माण भी लोक निर्माण विभाग की ओर से किया गया है। विश्राम गृह लगभग पौने दो एकड़ भूमि में बना है। खास बात यह है कि उप डिपो और रेस्ट हाउस के निर्माण कार्य लगभग रिकॉर्ड समय में पूरे हो रहे है,उम्मीद के अनुसार नव वर्ष 2019 में यह इस क्षेत्र की जनता को समर्पित होंगे।
इससे पूर्व उपायुक्त ने जिला के जुंडला की अनाज मंडी में चल रहे विस्तार कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर मार्किटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता भूपिन्द्र सिंह भी मौजूद थे। बता दें कि करीब 35-40 वर्ष पहले जुंडला में अनाज मंडी बनाई गई थी। लोगों की मांग थी कि इसका विस्तार किया जाए और इस तरह यह मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल हो गया। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि अनाज मंडी के विस्तार में 8 नये प्लेट फार्म, शैड, आंतरिक सडक़े, पार्किंग, शौचालय,जलापूर्ति व सीवरेज के कार्य, हाई मास्क लाईटे तथा विभिन्न साईज में 73 नई दुकाने भी बनाई जाएंगी। इन कार्यो पर करीब 8 करोड़ रूपये की लागत आएगी तथा यह आगामी जून तक पूरे होंगे। उपायुक्त ने कार्यो का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखें और इसे तेजी से पूरा करें।
Post Views: 31
Aluminum scrap pricing Aluminium scrap coil processing Transport regulations for scrap metal handling