सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गत 26 दिसम्बर को देर शाम वार्ड नं 9 के पार्षद राजू प्रजापत की पटेल नगर स्थित इन्वर्टर की दुकान पर राकेश सहित 4-5 युवकों द्वारा नशेड़ी व्यक्तियों द्वारा बिना किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा किया और दुकान के अंदर घुसकर सामान को नीचे फैंक दिया।
जिस पर वहां मौजूद व्यक्तियों ने नशेड़ी व्यक्तितयों को बाहर निकाला और मामला शांत करवाया। लेकिन उन्हीं नशेड़ी व्यक्तियों द्वारा लोगों पर रौब झाडऩे के लिए उससे पहले विशाल फर्नीचर हाऊस की दुकान पर पहुंच गये और दुकानदार बलदेव के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जब उनका विरोध किया, तो दुकान का शीशा तोड़ दिया और उसके बाद अमन के हाथ पर ईंट मारकर चोट पहुंचाई और सतीश के साथ भी मारपीट की। पार्षद राजू ने कहा कि राकेश व 4-5 अन्य युवकों ने उसके व उसके भाई के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह ही उन नशेड़ी युवकों द्वारा दुकानदारों के साथ मारपीट की गई।
उन्होंने बताया कि ये नशेड़ी व्यक्ति स्मैक के आदि हैं, जो लोगों से मारपीट कर पैसे छीन लेते हैं। इसलिए पुलिस प्रशासन को चाहिए कि स्मैक का नशा करने वाले व्यक्तियों से लोगों को बचाया जाये, ताकि वे बिना किसी भय के बाजार के अंदर से गुजर सके। इसके बाद दुकानदारों द्वारा रोष व्यक्त करते हुए अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर थाना पहुंचे और एसएचओ को शिकायत दी। एसएचओ ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि नशेड़ी व्यक्तियों को बक्शा नहीं जायेगा और उनके खिलाफ कारवाई की जायेगी।
Scrap metal market intelligence Ferrous material theft prevention Scrap iron reclaiming yard
Ferrous material recycling, Iron scrap refabrication, Metal recycling compliance
Copper cable recycling Copper component recycling Scrap metal logistics solutions
Copper cable granulators, Scrap metal reusability, Copper scrap market trends
Metal scrap recovery yard Ferrous metal scrapyard Iron scrap recollectors
Ferrous metal recycling yard, Iron waste collection, Scrap metal material testing