सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – मोदी मिशन 2019 के प्रदेश मंत्री एवं भाजपा के युवा नेता बिट्टू त्यागी ने कहा कि लगातार नशे का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। नशे के खात्मे के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नशा बच्चों का जीवन अंधकारमय बना रहा है। युवा वर्ग भी नशे की चपेट में फंसता जा रहा है। वह तरावड़ी अनाज मंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बातचीत करते हुए भाजपा के युवा नेता बिट्टू त्यागी ने कहा कि नशे की लत मौत को खत है।
मतलब नशा करना मौत को बुलावा देने के समान है। उन्होंने कहा कि नशे जैसी बुराई के खात्मे के लिए सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ हम सभी को आगे आने की जरूरत है। यदि समय रहते नशे जैसी बुराई को समाप्त नही किया गया तो हमारे देश का युवा वर्ग का जीवन बर्बाद हो जाऐगा। ऐसे में हमें नशे के खिलाफ अभियान चलाकर सभी को जागरूक करना होगा।
Aluminium finishing recycling Aluminium waste disposal regulations Metal assessment services