हत्या कर बैग में पैक की बच्ची, एक हाथ का पंजा गायब
सत्यखबर, रोहतक (दिनेश कौशिक) – आखिर कब तक छोटी बच्चियों के साथ हैवानियत होती रहेगी, अभी ताजा मामला रोहतक में सामने आया है, जहां टिटोली गांव की नहर में एक बैग में लगभग 8 से 10 साल की बच्ची का शव मिला है, जोकि लगभग 5 दिन पुराना बताया गया है। फिलहाल बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है। शव के हालात काफी बदहाल हैं। पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है। फिलहाल मामला हत्या कर शव को खुर्दबुर्द करने का माना जा रहा है। बच्ची के साथ किसी प्रकार की हैवानियत हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। लेकिन किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। बच्ची का प्राईवेट पार्ट भी बाहर निकला हुआ है।
टिटोली गांव की नहर में आज खेतों में काम करने वाले लोगों ने एक बैग देखा, जिसमें से एक हाथ बाहर दिखाई दे रहा था। जिसकी सुचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बैग को बाहर निकाला और खोल कर देखा तो बैग में एक बच्ची का शव मिला। शव के हालात काफी खराब थे। ऐसा अंदेशा लगाया गया है कि शव लगभग 1 सप्ताह पुराना है। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया, जिसने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। प्रारम्भिक जांच में हत्या कर शव को खुर्द बुर्द करने का मामला माना जा रहा है। लेकिन जिस तरह से बच्ची के प्राईवेट पार्टी बाहर निकले हुए हैं, उससे किसी हैवानियत से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। बच्ची के एक हाथ पंजा भी गायब है।
पुलिस जांच अधिकारी देवी सिंह ने बताया कि सुचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की है। फिलहाल मौत के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना क्रम का खुलासा हो पाएगा। अभी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Aluminium scrap refining Aluminium metal reclaiming Scrap metal recovery depot