सत्य खबर नांगल चौधरी (रामपाल फौजी) :- कोविड 19 को लेकर दिन-प्रतिदिन सरकार और प्रशासन सख्त नजर आ रहा है फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में कुछ जानकारी का अभाव कहे या फिर उनकी लापरवाही जिसके चलते महेंद्रगढ़ जिला प्रशासन ने अब हर ग्राम पंचायत को बकायदा लिखित आदेश के माध्यम से पत्र जारी किया है कि गांव में ठीकरी पहरा लगाया जाए और गांव के अंदर आने जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जाए ताकि कोई भी संक्रमित व्यक्ति गांव में प्रवेश ना कर सके…चाहे वो गांव का ही व्यक्ति क्यों ना हो जो बाहर से आया हो तो उसे बिना मेडिकल चेकअप के गांव में प्रवेश नहीं दिया जाएगा….मेडिकल चेकअप के बाद ही उसे गांव में प्रवेश दिया जाएगा और उसके बाद भी उसे अपने घर के अंदर 14 दिन अज्ञातवास की तरह रहना पड़ेगा
वहीं नांगल चौधरी प्रशासन की आदेश की पालना कितनी हो रही है…जिसको लेकर हमारी टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया….धौलेड़ा, नांगल कालिया भोजावास, कमानिया जैसे गांवों में जब हमारी टीम पहुंची तो देखा कि वहां गांव से पहले ही हर गांव में चैक पोस्ट की तरह गांव के नौजवानों की ड्यूटी लगी हुई है और हर व्यक्ति को पूछताछ के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है हालांकि अब भी कई नाकों पर सैनिटाइजर और मास्क की कमी दिखाई दी…लेकिन डॉक्टरों के अनुसार एक स्वस्थ व्यक्ति को मास्क की जरूरत नहीं होती है…. और सैनिटाइजर नहीं मिले तो साबुन से भी बार-बार हाथ धो कर काम चला सकता है
जहां दिल्ली की जमात के बाद देश में कोरोना महामारी बढ़ने के काफी केश सामने आए हैं उसके बाद सरकार और प्रशासन और अलर्ट नजर आ रहा है आज क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांव में खुद थाना प्रभारी जा जाकर मस्जिदों को चेक कर रहे हैं कि कोई संक्रमित व्यक्ति तो ये नहीं आया है और मौलानाओं को सख्त दिशा-निर्देश दे रहे हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह का आता है तो सबसे पहले पुलिस को सूचना दें… स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें ताकि उनका चेकअप किया जा सके और संक्रमण से बचा जा सके….फिलहाल क्षेत्र के अंदर कोई भी ऐसा संक्रमित संदिग्ध व्यक्ति नहीं आया है और ना ही पूरे जिले भर में कोई इस महामारी से पीड़ित हुआ है
https://youtu.be/jS0WmrEF-x8?t=2
बहराल साफ जाहिर है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद है जिसके चलते सख्ती बढ़ती जा रही है और सख्ती के चलते ही ये बीमारी अभी तक जिले में पांव नहीं जमा पाई है…
Aluminium scrap export-import regulations Aluminium scrap workplace guidelines Scrap metal logistics optimization
purchase lasuna pills – cheap himcolin for sale buy himcolin pills for sale