सत्यखबर जींद (इन्द्रजीत शर्मा) – जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस के मद्देनजर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ डा. संजय दहिया ने कि जबकि डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला व डिप्टी सीएमओ डा. जितेंद्र ने अस्पताल में आए लोगों को एड्स बीमारी को लेकर जागरूक किया।
सीएमओ डा. संजय दहिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स बीमारी को लेकर नो यूअर स्टेट्स रखी गई है। जिसका मतलब है कि हर व्यक्ति को एड्स बीमारी को लेकर पता हो। इसी थीम के तहत इस सेमिनार का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज भी लोगों में एड्स बीमारी को लेकर काफी भ्रम भी हैं। यह बीमारी साथ-साथ खाने से, हाथ मिलाने और गले मिलने से, खांसने, छींकने या हवा से, मच्छरों या कीड़े-मकोड़े के काटने से, खाने के बर्तन, कपड़े, शौचालय के सामूहिक उपयोग से नहीं होती है।
एचआईवी एड्स केवल एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संपर्क से, संक्रमित सीरिंज व सुइयों के प्रयोग से, संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद चढ़ाने से, एचआई संक्रमित मां से उसके होने वाले शिशु को होता है। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है। केवल जानकारी ही इसका बचाव है। एड्स का विषाणु मनुष्य के शरीर में घुस कर रोग प्रतिरोधक शक्ति को नष्ट कर देता है। एड्स एक ऐसी बीमारी है जिसके संबंध में जागरूक होना ही बचाव का एक बढिय़ा तरीका है। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है। इसलिए युवाओं को इस भयानक बीमारी के सम्बंध में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए।
युवाओं को चाहिए कि वो विवाह से पूर्व संयम रखें। असुरक्षित यौन संबंध से बचें। यौन संबंध के दौरान निरोध का उपयोग करना चाहिए। जांच किया हुआ खून ही रोगी को चढ़वाना चाहिए। डा. जितेंद्र ने बताया कि एड्स बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1097 भी दिया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति फोन कर एड्स से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ली जा सकती है। बस हम एड्स विषय के बारे में थोड़ी सी जानकारी रखें तो इस बीमारी से बचा जा सकता है। काउंसलर रवि वर्मा व सतेंद्र ने कहा कि बस हम एड्स विषय के बारे में थोड़ी सी जानकारी रखें तो इस बीमारी से बचा जा सकता है।
इस मौके पर सतीश देशवाल, सतेंद्र, एएनएम व जीएनएम, गुरदेव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Copper scrap yards near me Copper scrap emergency protocols Scrap metal reclamation and reclaiming
Copper cable logistics, Scrap metal salvage center, Copper scrap market dynamics