सत्यखबर, सोलन, पुंज
सोलन के ठोडो ग्राउंड के समीप एक युवक पर आरोप लगा है कि उसने एक नाबालिग युवती को बहला फुसला कर उसके साथ काफी समय तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा ओर फिर उसकी कुछ अश्लील फोटो भी खींच ली ओर उसके बाद उसे वह अपनी बात मनवाने के लिए वह ब्लैक मेल करता था ओर उसे उसकी अश्लील फोटोग्राफ वायरल करने की धमकी देता था | लेकिन नाबालिग युवती ने हिम्मत कर अपनी यह बात परिजनों को बताई ओर फिर युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की |
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नाबालिग युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है साथ ही युवक को गिरफतार कर उसका मोबाईल भी जब्त कर लिया गया है | उन्होंने बताया कि युवक का नाम मुनाजिम खान है ओर वह रामपुर यू पी का रहने वाला है वहीँ युवक का मेडिकल करवा लिया गया है जिसे आज कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे तीन दिनों का पुलिस रिमांड मिला है |
आप को बता दें कि आज कल युवक नाबालिग युवतियों को फेस बुक ओर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने जाल में फंसा कर उनका शारीरिक शोषण कर बाद में उन्हें बदनाम करने का प्रयास करते है | भोली भाली युवतियां उनके जाल में फंस कर अपनी इज्जत गवा देती है ओर बाद में उनके पास पछताने के कुछ नहीं बचता | इन घटनाओं पर पुलिस समय समय पर युवतियों का आगाह करती है लेकिन फिर भी उनकी बातों को अनसुना कर दिया जाता है परिणाम स्वरूप इस तरह की घटनाएं पेश आती है | ख़ास तौर पर इस वर्ष तरह के कई मामले प्रकाश में आए है लेकिन उन घटनाओं से भी युवतियां सीख नहीं ले रही है
Metal reclamation operations Ferrous material recycling protocols Iron and steel recycling plant
Ferrous metal cleaning, Iron scrap market analysis, Metal waste reclaiming
Aluminium recycling material valuation Aluminium scrap lifecycle Metal reprocessing plant
lasuna buy online – himcolin usa buy himcolin for sale