पीडिता की माँ की शिकायत पर मामला दर्ज,
सत्यखबर, कालका रिपोर्टर (जयंत मोठसरा) – पिंजौर थानाक्षेत्र में वीरवार देर शाम एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी जानकारी मिलते ही पिंजौर पुलिस द्वारा पीड़ित नाबालिगा को कालका सीएचसी में मेडिकल के लिए ले जाया गया जहां पर उसके साथ दुष्कर्म व गर्भवती होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पिड़ीता की माँ की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी देते हुए पिंजौर थानाध्यक्ष सुखबीर सिंह ने बताया कि उन्हें वीरवार देर शाम को एक पन्द्रह वर्षीय नाबालिग लड़की की माँ से शिकायत प्राप्त हुई जिसने अपनी शिकायत में बताया की वह और उसका पति मजदूरी और साफ़ सफाई का काम करते है घर पर दिन में उनकी बेटी अक्सर अकेली रहती थी जिसके साथ उनके पडौस में रहने वाले आरोपी कृष्ण उम्र 27 वर्ष ने दो-तीन बार दुष्कर्म किया। आज तबियत खराब होने पर जब उसे हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी चार-पांच सप्ताह की गर्भवती है। पीडिता की माँ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कृष्ण मूलरूप निवासी बिहार को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता की माँ ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वो और उसका पति अपनी मजदूरी के काम से बाहर जाते थे तो उनकी आठवीं कक्षा में पढने वाली बेटी अक्सर घर में अकेली होती थी। आज उसकी तबियत खराब हुई तो उसे लेकर होस्पिटल गये तो वहां डॉक्टर ने उसकी तबियत खराब होने का कारण उसके साथ दुष्कर्म होना व चार-पांच सप्ताह की गर्भवती होना बताया। तब उन्होंने अपनी बेटी से पूछा तो उसने सारी बात बताई। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
Industrial scrap metal buyers Ferrous material alloying Iron waste reuse center
Ferrous metal waste, Iron scrap processing, Scrap metal recovery and salvage
Aluminum scrap collection services Aluminium scrap repurposed products Metal recovery industry