नारनौंद….. दिपक गीरदधर सत्य खबर
लोक डाउन के बाद घर जाने के लिए 200 किलोमीटर चलना पड़ा पैदल
200 किलोमीटर ओर चलेंगे पैदल
पैदल चलकर आने वाले राहगीरों को सामाजिक संस्थाओं ने खिलाया खाना
200 किलोमीटर पैदल चलने वाले राहगीरों खाना खिलाते सामाजिक संगठन
एंकर – लोक डाउन के तीसरे दिन नारनौंद में अनेक ऐसे राहगीर पहुंचे जो अपने घर जाने के लिए 200 किलोमीटर से ज्यादा पैदल चल चुके थे और 200 किलोमीटर अभी बाकी था। साधन ना चलने की वजह से उनको पिछले दिनों से पैदल ही चलना पड़ रहा है। लेकिन नारनौंद के अंदर अनेक सामाजिक संगठन ऐसे लोगों की सहायता के लिए आगे आए हैं जो उनको खाना खिला रहे हैं।
विओ : लोक डाउन का असर आम जनजीवन पर भी साफ देखने को मिल रहा है। इसका एक उदाहरण नारनौद में भी देखने को मिला। कुछ यात्री जो यूपी से अपने घर जाने के लिए निकले हुए थे लेकिन पैसे न होने और साधन न चलने की वजह से उनको 200 किलोमीटर का सफर पैदल ही करना पड़ा। इतना ही नहीं उनको घर पहुंचने के लिए अभी और 200 किलोमीटर की दूरी तय करनी है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसे मुसाफिरों को कितनी परेशानी हो रही है। हालांकि गरीब लोगों व मुसाफिरों के लिए प्रशासन ने भी कदम बढ़ा दिए है। इसके अलावा अनेक सामाजिक संगठन भी लोगों की सहायता करने के लिए आगे आ रहे है। नारनौद में भी ऐसी ही मानवता का एक उदाहरण देखने को मिला।
Aluminium scrap trade agreements Aluminium scrap electroplating Scrap metal inventory