सत्यखबर,नारनौंद (अजय लोहान)
किसी भी राष्ट्रीय संपदा को बचाने के लिए जनता का जागरूक होना बहुत जरुरी है। जब तक जनता जागरूक नहीं होगी तब तक किसी भी अप्रिय आपदा पर नियंत्रण मुश्किल है। इसीलिए ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए समय समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन करवाया जाता है। ये बात जिला सीनियर रिसर्च अधिकारी पूनम दहिया ने एचपीसीएल की तरफ से नारनौंद में आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने मॉक ड्रिल का जायजा लिया और लोगों से किसी भी प्रकार की तेल चोरी की घटना होने पर सुचना देने की अपील की। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने प्रशासन के साथ मिलकर वीरवार को आपदा प्रबंधन को लेकर मॉक ड्रिल किया और आग पर काबू पाने के अनेक तरिके बताकर लोगों को जागरूक किया। एचपीसीएल के उप महा प्रबंधक एम सेवया ने बताया कि यह पाइपलाइन एक राष्ट्रीय संपति है और इसकी सुरक्षा के लिए इस तरह के अभ्यास जिला स्तर व ग्राम स्तर पर किए जाते है। उन्होंने बताया कि तेल पाइपलाइन अत्यंत ज्वलनशील पैट्रोलियम पदार्थ का सुरक्षित रूप से परिवहन करता है। एचपीसीएल की ओर से इस पाइपलाइन की निरंतर जीपीएस सिस्टम द्वारा निगरानी की जाती है। दिन और रात में लाईन पर चलते हुए गार्ड पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा सुनिश्चित करते है। लाईन को असामाजिक तत्वों द्वारा लाइन के साथ की गई छेड़छाड़ भारी मात्रा में जान और माल की हानि पहुंचा सकती है।आपदा प्रबंधन अभ्यास इस तरह की घटना को ध्यान में रखते हुए कम से कम हानि सुनिश्चित करता है और पुन: संचालन में मदद करता है। जिला सीनियर रिसर्च अधिकारी पूनम दहिया ,नारनौंद तहसीलदार हवा सिंह भाम्भू व थाना प्रभारी साधु राम द्वारा ड्रिल का अवलोकन कर उन्होंने एचपीसीएल के अधिकारियों के साथ अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की। इस दौरान अधिकारीयों ने एचपीसीएल की ड्रिल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ड्रिल के दौरान जिला प्रशाशन की ओर से पुलिस विभाग ,अग्निशामन सेवा, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ विभाग आदि विभागों के साथ साथ नगरपालिका चैयरमेन शमशेर सैनी, पार्षद सुरेश, नरेश बाबू, एन के जाकब, आशुतोष, आदित्य, किसान सिल्लू लोहान, शमशेर, कुलदीप आदि मौजूद रहे।
Metal scrap reprocessing plant Ferrous material processing standards Iron metal waste
Ferrous material marketing strategies, Iron scrap salvaging services, Metal waste disposal center
Scrap copper trade Copper scrap export regulations Metal scrap buyers
Copper cable recycling process, Scrap metal recycling incentives, Copper scrap transport